आज फरहान अख्तर की निर्देशित साल 2001 की रोमांस-कॉमेडी फिल्म ‘दिल चाहता है’ को पूरे 23 साल हो गए हैं।यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं।इस फिल्म से हमे दोस्ती और प्यार के असल मायने सीखने को मिलते हैं। आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं को निभाया है। लेकिन फरहान अख्तर की इस कल्ट क्लासिक फिल्म के ऑफर को पहले सैफ अली खान ने रिजेक्ट कर दिया था।
इस फिल्म में सैफ अली खान ने समीर का किरदार निभाया था, जिसका ब्रेकअप हो जाता है और वह गोआ ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ निकलता है।इस फिल्म को लेकर सैफ अली खान ने साल 2001 में एक इंटरव्यू दिया था।इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पहले उन्होंने ‘दिल चाहता है’ का ऑफर किरदार को सही लेंथ न मिलने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था। इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए उन्होंनेकहा कि, ‘मैंने फिल्म इसलिए रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि सेकेंड पार्ट में मेरे सीन बहुत ही कम थे। मैं मुश्किल से ही उसका हिस्सा था।तब डिंपल कपाड़िया से सलाह और जावेद अख्तर से आश्वासन मिला कि वह इसपर बात करेंगे। उनसे मिले आश्वासन के बाद ही सैफ अली खान ने इस फिल्म को साइन किया।बाद में यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुआ।
दिल चाहता है के सक्सेस से हैरान थे
सैफ अली खान ने आगे इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह ‘दिल चाहता है’ कि सक्सेस से हैरान थे। तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म में उनका किरदार कितना छोटा या बड़ा था, इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है।इस फिल्म में उनके निभाए किरदार समीर को भुलाया नहीं जा सकता है।