न्यूज़ डेस्क
आज सुब्रत तड़के ही राहुल गाँधी हरियाणा के अखाड़े में पहुँच गए और पहलवानो से मुलाकात की। बजरंग पुनिया के साथ कुश्ती के दाव भी सीखे। इस देखकर अखाड़े में जुमे पहलवान काफी खुश हुए। बजरंग पुनिया ने राहुल गाँधी को पहलवानी के है गुर भी सिखाये।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार की सुबह अचानक हरियाणा के झज्जर जिले में एक अखाड़े का दौरा किया और बजरंग पुनिया समेत पहलवानों के एक समूह से मुलाकात की।गांधी की पहलवानों से मुलाकात भारतीय कुश्ती महासंघ को लेकर जारी विवाद के बीच हुई है।
इस दौरान राहुल बजरंग पुनिया के साथ कुश्ती में दो-दो हाथ करते नजर आए। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अनुसार, गांधी तड़के छारा गांव में ‘वीरेंद्र अखाड़ा’ पहुंचे और बाद में उन्होंने पुनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत की. राहुल गांधी कई घंटे तक अखाड़े में रुके। पहलवानो के साथ खाना भी खाया।
पहलवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (राहुल) सुबह 6:15 बजे अखाड़ा पहुंचे। उन्होंने हमसे हमारी दिनचर्या के बारे में पूछा, देखा कि हम कैसे व्यायाम करते हैं और उन्होंने भी कुछ व्यायाम किए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि उन्हें कुश्ती के बारे में काफी ज्ञान है.’’ उन्होंने कहा कि गांधी ने दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया. गांधी को स्थानीय रूप से उगाई गई कुछ सब्जियां दी गईं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए।
बता दें कि दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री को लौटाने का फैसला किया और कहा कि जब पहलवान न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे सम्मान निरर्थक हो गए हैं।