दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए मिथुन चक्रवर्ती के नाम की घोषणा होने के बाद लोग मिथुन चक्रवर्ती के उस दौर के बारे में भी जानना चाहते हैं जब कि ,वे फिल्मों में सुपरस्टार हुआ करते थे।फिल्मी दुनिया में शादीशुदा एक्टर्स के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर के किस्से आम रहे हैं।ऐसा ही एक किस्सा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और एक्ट्रेसेस श्रीदेवी से जुड़ा है।मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी से गुपचुप शादी की खबर ने तब तहलका मचा दिया था।हालांकि मिथुन चक्रवर्ती उस वक्त योगिता बाली के पति थे।इस संदर्भ में मिथुन चक्रवर्ती का एक पुराना इंटरव्यू वायरल है,जिसमें उन्हें उनसे जब श्रीदेवी से शादी की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे गलत नहीं बताया बल्कि इसे लेकर गोल-गोल जवाब दिया था।
80 के दशक में गॉसिप मैगजींस के कॉलम में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की शादी के किस्से खूब छपते थे।इनमें छपने वाली खबरें सच भी हो सकती थीं और सरसर गप्प भी। इन गॉसिप मैगजींस की खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी 1985 से 1988 तक शादी के बंधन में बंधे रहे थे। हालांकि तब मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही शादीशुदा थे।इनकी पत्नी प्रसिद्ध एक्ट्रेस योगितावाली थी।
सोशल मीडिया पर डाले एक क्लिप के अनुसार जब मिथुन चक्रवर्ती से यह पूछा गया कि क्या आपने कभी किसी दूसरी औरत की तरफ नजर उठा कर देखा है? इस पर मिथुन चक्रवर्ती ने जवाब दिया कि मैं तो सभी औरतों की तरफ नजर उठा कर ही देखता हूं,लेकिन अच्छी नियत से।
रिपोर्टर ने जब फिर सवाल किया कि इस समय जो अखबार की खबरें हैं, श्रीदेवी के साथ आपके ब्याह करने की,उस पर आप क्या कहेंगे ?इस पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इसमें कुछ सच है और कुछ-कुछ गलत है।मिथुन बोले मैं मोस्ट मैरिड बैचलर हूं।रिपोर्टर्स ने पूछा तो क्या श्रीदेवी वाली कहानी सच है इस पर मिथुन बोले वह मुझे नहीं पता है।
गौरतलब है की ऐसी ही एक गॉसिप वाली खबरों के अनुसार तब श्रीदेवी बोनी कपूर के यहां पेइंग गेस्ट के रूप में रहा करती थी। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती को इस बात का संशय था की हो ना हो श्रीदेवी बोनी कपूर से प्यार कर ब्याह की योजना बना रही हो और जबतक वे व्याह बंधन में बंध नहीं जाते हैं, तब तक श्रीदेवी उनके साथ संबंध रखकर एक छलावा कर रही हो। जब श्रीदेवी को मिथुन चक्रवर्ती के मन में उमड़ रहे रहे इस सवाल की भनक लगी तो उन्होंने बोनी कपूर को राखी बांधकर यह सिद्ध किया था की मिथुन चक्रवर्ती उन पर नाहक ही शक कर रहे हैं और उनका प्यार मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही है।
इसके बाद कालांतर में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की प्यार की राह अलग-अलग हो गया।मिथुन चक्रवर्ती तो खैर पहले से ही शादी शुदा थे ,तब श्रीदेवी ने भी उसी बोनी कपूर से शादी कर ली जिसे उन्होंने कभी इसलिए राखी बांधा था ताकि मिथुन चक्रवर्ती को वे इस बात भरोसा दे सकें कि वे मिथुन चक्रवर्ती से ही प्यार करती हैं, बोनी कपूर से नहीं। इधर बोनी कपूर भी श्रीदेवी को मिथुन की तरफ आकर्षित देख शादी कर अपनी गृहस्थी बसा चुके थे।