बॉलीवुड स्टार्स की लग्जरी लाइफ देखकर लोग उनकी तरफ काफी आकर्षित होते हैं। लेकिन वो ये नहीं जानते कि इस जिंदगी को बनाने के लिए एक्टर्स दिन-रात कड़ी मेहनत और धूप, बारिश और ठंड हर मौसम में शूटिंग करनी पड़ी है।ऐसे में कई बार उनकी साथ कुछ दिलचस्प घटनाएं भी घटती हैं, जिनका जिक्र वो कई बार अपने इंटरव्यूज में करते हैं।हम आज इन्हीं में से अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की एक फनी स्टोरी आपके लिए लाए हैं।
दरअसल अनिल कपूर को बॉलीवुड का एवरग्रीन स्टार कहा जाता है,जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।एक्टर ने फिल्म 1942: ए लव स्टोरी में मनीषा कोइराला के साथ काम किया था।
उस दौरान अनिल कपूर का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल था। लेकिन मनीषा नई-नई हीरोइन बनी थी। ऐसे में जब फिल्म का गाना ‘रिम झिम रिम झिम’ शूट किया जा रहा था। तो एक्ट्रेस को काफी परेशानी हो रही थी।
इसका खुलासा खुद अनिल कपूर ने एक डांस रिएलटी शो के मचं पर किया था। एक्टर ने बताया कि उस दौरान मनीषा सिर्फ ‘सौदागर’ करके आई थी और जब गाना शूट हो रहा था तो बहुत ज्यादा ठंड थी
अनिल कपूर ने बताया कि , गाने की शूटिंग में ठंड बहुत ही ज्यादा हो रखी थी।तब मैंने कोट जैकेट टोपी सब पहना हुआ था,लेकिन मनीषा कोइराला सिर्फ साड़ी में थी,ऐसे में हमने सोचा कि इसमें थोड़ी गर्मी लाने के लिए उसे ब्रांडी पिला देते हैं।
एक्टर अनिल कपूर ने खुलासा किया कि पहले उसे एक ड्रिंक दी, फिर दूसरी-तीसरी दी…लेकिन कुछ नहीं हुआ तो चौथी ड्रिंक भी दी गई।
इसके बाद जब हम शूटिंग करने लगे तो मैं गाने गाते हुए पीछा मुड़ा और देखा कि मनीषा वहां है ही नहीं, वो तो नीचे गिरी पड़ी है। इसके बाद हमने उसे संभाला और फिर काफी देर तक हंसते रहे।
गौरतलब है कि अनिल कपूर डांस रिएलटी शो में अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का प्रमोशन करने पहुंची थे। जिसमें वो नीतू कपूर, वरुन धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था।