न्यूज़ डेस्क
आज गृहमंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे और नीतीश सरकार पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि “बिहार में अपहरण, गोलीबारी, लूट-खसोट, पत्रकारों एवं दलितों की हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं, नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए हैं, तो आप समझ सकते हैं कि बिहार कैसे चलेगा। ”
अमित शाह यही नहीं रुके। उन्होंने और भी कई बातें कही। उन्होंने कहा कि “मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार में जल्द ही चुनाव होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी। शाह के इस दावे के बाद बिहार में एक बार फिर से सरकार को लेकर कई तरह की अटकले शुरू हो गई है। वैसे नीतीश की सरकार को ऊपर से कोई खतरा नहीं दिख रहा है लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए यह कौन जानता है ?
उधर ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयानों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं। वो लोग आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं। उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है। बिहार में कितना ज्यादा विकास हो रहा है। कितना काम हो रहा है। यह सब उनको जानकारी है क्या? इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है। हम तो उन लोग के बयान को देखने भी नहीं जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों का कोई वैल्यू है क्या? अब हम लोग सभी दलों को एकजुट किए हैं तो वो लोग घबराहट में हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर शनिवार को पहुंचे थे। नीतीश कुमार अपने घर के पास बने बिहार का पहला आलीशान स्कूल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यह स्कूल भवन उनकी पत्नी मंजू सिन्हा के नाम से बनाया गया है। स्कूल का भवन पांच मंजिला है। यह बिहार का पहला स्कूल है जहां दो लिफ्ट के साथ-साथ सभी व्यवस्था संपन्न है।
वहीं, उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो नहीं चाहता था, लेकिन पूर्व विधान पार्षद राजेंद्र भारती की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने ही हमसे जमीन पास करने के लिए कहा था। हमने स्कूल के लिए जमीन पास कर दिया तो इसका नामकरण के लिए मुझे बिना बताए कई अधिकारियों से मिलकर मेरी पत्नी के नाम से इस स्कूल का नाम करवा दिए। मुझे जानकारी होती तो मैं ऐसा करने नहीं देता, लेकिन ठीक है। इस स्कूल में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मेंटेनेंस का ध्यान रखा जाएगा।
अमित शाह ने बिहार में नीतीश सरकार पर किया हमला तो नीतीश ने कहा जो अंड -बंड बोलते हैं उन्हें ज्ञान नहीं !
Published on


- Advertisement -