Homeदेशफिल्म ' द केरल स्टोरी' पर लगाने वाला पहला राज्य बना पश्चिम...

फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’ पर लगाने वाला पहला राज्य बना पश्चिम बंगाल, बीजेपी- टीएमसी में छिड़ी जुबानी जंग

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म केरला स्टोरी के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल केरल स्टोरी पर बैन लगाने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा नफरत और हिंसा की किसी भी घटना को टालने के लिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाया गया है।

फिल्म के प्रदर्शन पर सिनेमाघर के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस फिल्म पर बैन लगा दिए जाने के बाद अब अगर राज्य में किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म दिखाई जाती है तो उस सिनेमा घर के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ममता बनर्जी ने कहा कि फिल्म द केरला स्टोरी में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है ।

फिल्म पर प्रतिबंध के बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग

फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी ने राज्य सरकार पर अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए अल्पसंख्यक समुदायों को खुश करने का आरोप लगाया, जबकि टीएमसी ने बीजेपी पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया ।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का चेहरा बेनकाब हो रहा है। वे तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। फिल्म ‘ द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाकर पश्चिम बंगाल सरकार अन्याय कर रही है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक लड़की का बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी। ममता बनर्जी जी आप ऐसे आतंकवादियों के लिए खड़े होकर क्या प्राप्त कर रही हैं? अनुराग ठाकुर इस मामले को अदालत में भी ले जाने की बात कर रहे हैं।

सीपीएम और बीजेपी मिलकर कर रही यह काम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म के बहाने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी दल सीपीएम और बीजेपी दोनों को निशाने में लिया है।उन्होंने कहा कि इस फिल्म के मामले में बीजेपी और सीपीएम दोनों मिलकर काम कर रही है।यही कारण है कि केरल में सत्ता में रहते हुए भी सीपीएम ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध नहीं किया ।

क्या है फिल्म द केरल स्टोरी में

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म केरल में महिलाओं के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी।

 

Latest articles

IPL 2024 DC vs GT: रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हारी गुजरात, 224 रन बनाने के बाद भी अंतिम गेंद पर जीती दिल्ली...

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार...

Weather forecast Today 25 April 2024: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया...

सैम पित्रोदा का विरासत कर कांग्रेस का भला करेगा या करेगा बेड़ा गर्क

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा  को कांग्रेस का थिंक टैंक माना जाता है।वे गांधी परिवार...

More like this