न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश के आने और जाने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। बुधवार के बाद बारिश फिर दो दिनों के लिए कम हो जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आगामी चार दिन बारिश की भविष्यवाणी जारी की गई है। इसके साथ ही आज के लिए बारिश की संभावना जताई गई है।
इधर उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी चार दिन बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही आज (बुधवार) मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है।
उधर गुजरात के राजकोट, सूरत और गिर सोमनाथ जिलों समेत कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों, खासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
तेलंगाना में मंगलवार को भारी बारिश के बाद आम जनजीवन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने खम्मम, वारंगल और अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर अगले कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में सक्रिय है और मुलुगु में अधिकांश स्थानों पर तथा हनमकोंडा और करीमनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
इन राज्यों में होगी आज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में भी भारी बारिश के आसार हैं।