न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दोपहर के समय बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। वहीं, अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 17 से 18 सितंबर तक बूंदाबांदी की संभावना है। 19 से 21 सितंबर तक मौसम ड्राई रहेगा।
देश के अन्य कई राज्यों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग ने 16 से 17 सितंबर तक गुजरात क्षेत्र में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।