न्यज डेस्क
भारी बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच यमुना नदी में जलस्तर तेजी से लगातार बढ़ रहा है। वहीं दिल्ली सरकार निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया है। इस बीच, यमुना नदी 207.25 मीटर पर बह रही है, जो खतरनाक रूप से 207.49 मीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर के करीब है। यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार आखिरी बार 1978 में पहुंचा था।
मौसम विभाग (IMD) ने 15 और 16 जुलाई यानी दो दिन बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान अनुमान लगाया गया है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है।
इन राज्यों के लिए जारी की गयी भारी वर्षा की चेतावनी
आईएमडी ने आज बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय और सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार, असम और मेघालय में भी कल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी वाला ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के पर्यटक हिल स्टेशन मनाली में बिजली और पानी कट गया है, जिससे कसोल और उसके आसपास हजारों पर्यटक- जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं- फंसे हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यहां तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। संभावना जताई गई है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी के साथ ही पूर्वी यूपी में करीब हर जगह पर गरज चमक देखा जा सकता है और भारी बारिश भी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या फिर दो जगह पर तेज बारिश हो सकती है। आज के दिन ही कुशीनगर, महराजगंज के साथ ही सिद्धार्थनगर और करीब के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है।