न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे की चादर दिल्ली-एनसीआर और आस पास के राज्यों में अगले पांच दिन तक बनी रहेगी। यानी उत्तर भारत पर ठंड की सफेद आफत अभी कुछ और दिनों तक जारी रहने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा में अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने 31 दिसंबर तक सुबह और रात के दौरान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी भी जारी की है।
घने कोहरे के कारण सड़क, रेल व हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई। 80 से ज्यादा ट्रेनें 4 से 13 घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जबकि 271 उड़ानों पर भी असर पड़ा है। करीब डेढ़ दर्जन उड़ानों को रद्द व एक उड़ान को डाइवर्ट करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान से जुड़ीं 41 व घरेलू प्रस्थान से जुड़ीं करीब 150 उड़ानों में विलंब हुआ।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में कहीं-कहीं अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ ज्यादातर प्रदेशों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 30 दिसंबर की सुबह तक उत्तर व मध्य भारत में घना कोहरा रह सकता है।