न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अगले दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के चार जिलों में आज भारी बारिश का येलो जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट (पटना) में खतरे के निशान से 109 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन इसके जलस्तर में रविवार को वृद्धि होने की संभावना है। सिवान जिले के दरौली में घाघरा नदी के जलस्तर में भी रविवार को वृद्धि होने की संभावना है। गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर था, इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्लीवालों को उमस भरी जलती-चुभती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। अगस्त के अंतिम दिनों में दिल्ली में चुभती हुई गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना। वहीं आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।