HomeदेशWeather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए...

Weather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अर्लट, जानिए आज राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Published on

- Advertisement -

न्यूज डेस्क
देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश के मद्देनजर टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम खुशनुमा रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

उधर उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी राज्य में मॉनसून अत्यधिक सक्रिय रहा। एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में आज 24 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से अगले कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। प्रदेश में अगले 24 घंटे तक मॉनसून एक्टिविटी धीमी रहने वाली है। कई जिलों में आज हल्की बारिश तो कई जिलों सिर्फ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो आज यहां अगले कई दिनों तक फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि अगले कुछ दिन पूरे उत्तर भारत में मॉनसून एक्टिव रहेगा। यही वजह है कि राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 28 अगस्त तक बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है।

 

 

 

 

 

Latest articles

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...

मनोज झा और आनंद मोहन के ठाकुर विवाद पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन

बीरेंद्र कुमार झा आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर राज्यसभा में की गई...

भारतीय सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर,पाक -चीन सीमा पर होगी तैनाती !

न्यूज़ डेस्क भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वायु सेना एचएएल...

हमारे पूर्वज हिंदू थे, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने ओवैसी को भी लपेटा

बीरेंद्र कुमार झा बिहार के सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह ने मुसलमान को...

More like this

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...

मनोज झा और आनंद मोहन के ठाकुर विवाद पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन

बीरेंद्र कुमार झा आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर राज्यसभा में की गई...

भारतीय सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर,पाक -चीन सीमा पर होगी तैनाती !

न्यूज़ डेस्क भारतीय वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है। वायु सेना एचएएल...