न्यूज डेस्क
मौसम विभाग ने देश के अधिकांश राज्यों में बढ़ रही सर्दी के बीच अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 26 दिसंबर तक घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबादी के बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां एक्यूआई 500 के पार पहुंच चुका है। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर GRAP-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं। यानी एक बार फिर दिल्ली में कई तरह की पाबंदियों लगा दी गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा उपरी इलाकों में बर्फबारी की भी आशंका है। 23 और 24 दिसंबर को भी उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है।