Weather Update Today
देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। कुछ इलाकों में बारिश राहत बनकर बरस रही है तो कहीं पर बारिश के कारण मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। यूपी के कुछ जिलों में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा पहाड़ों पर भी बारिश की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है।
यूपी-बिहार दोनों ही राज्यों में आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। यूपी के कई जिले तो पहले ही भारी बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। दरअसल यागी के असर की वजह से हुई बारिश ने कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। राज्य की नहरें और नदियां दोनों ही उफान पर बह रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। अगर बिहार के मौसम पर नजर डालें तो आज ही नहीं अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर बिहार में पछिया हवा और उसके बाद पुरवा हवा चलने का अनुमान है। जिसकी वजह से राज्य के मौसम का मिजाज फिर से बदल सकता है।
दिल्ली-NCR में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। मॉनसून भी अपने आखिरी दौर में चल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियों में पिछले कुछ दिन में कमी दर्ज की गई है, लिहाजा अब हफ्ते भर मौसम शुष्क रहने व आमतौर पर बारिश नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने और बादल गरजने का अनुमान है। विभाग के मुताबिक 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ने की संभावना है और पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।
पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आईएमडी ने सोमवार 23 सितंबर के लिए नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।