HomeदेशWeather Update Today: UP- बिहार में आज होगी झमाझम बरसात, जानिए राजधानी...

Weather Update Today: UP- बिहार में आज होगी झमाझम बरसात, जानिए राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Published on

न्यूज डेस्क
देश के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को अब भी मानसूनी बारिश से राहत नहीं मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज से 24 अगस्त तक एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में प्रदेश के 8 जिलों सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज रिमझिम बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। यही नहीं ठंडी हवा भी लोगों को गर्मी और उमस से राहत देगी। गरज-चमक के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम में बदलाव की वजह से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश भर के जिलों के अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल अभी मौसम इसी तरह बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 22 से 26 अगस्त तक गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। विभाग ने किशनगंज, पश्चिमी चंपारण में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरेगी। आईएमडी की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान और उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...