न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बारिश से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। आईएमडी ने प्रदेश के चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के इन दो मौसम-प्रभावित पहाड़ी राज्यों-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में शनिवार को हुई बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आईएमडी के मुताबिक, रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली में बहुत हल्की बारिश होने की उम्मीद है। गुरुग्राम में बीते दिन हुई बारिश के बाद लंबा जाम लग गया। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है।
21 और 22 अगस्त के लिए अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों के दौरान तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं अगले चार से पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी भागों और गुजरात में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद है।
बिहार के मौसम की बात करें तो राज्य में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। राज्य के अधिसंख्य भागों के 1-2 जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। इसके अलावा पटना और उसके आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में और 22-23 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश/आंधी और बिजली के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है।