न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो दिनों से बादल छाये रहने और तापमान में कमी की वजह से दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी मौसम सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान है। तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 21 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों में यूपी और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के गंगा तट के इलाकों और झारखंड समेत पूर्वी मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हुई। जिसके चलते ओडिशा के साथ ही झारखंड , बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक ओडिशा के तट के पास बने निम्न दबाव के कारण बुधवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में एकबार फिर जोरदार बारिश का दौरा शुरू होने वाला है,अगले 24 घंटे के भीतर मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। जिससे सुबह के समय अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जाएगी।