न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भी यहां कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और यह राहत अभी जारी रहेगी। सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी सामान्य बने रहे। आज यानी मंगलवार 19 सितंबर की सुबह भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनो तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ये दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 20 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने गुजरात के लिए मंगलवार और बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।
गुजरात के अलावा राजस्थान के कई इलाकों में भी आज भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। दक्षिणी गुजरात में आज बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इनके अलावा उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत मानसूनी सिस्टम बन रहा है। इसका असर से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वात्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ रही हैं। बिहार में 23 सितंबर तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 20-22 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, 21 और 22 तारीख को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की/मध्यम काफी व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 21 सितंबर के दौरान ओडिशा में और 21 और 22 सितंबर को बिहार, 20 और 21 सितंबर को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।