न्यूज डेस्क
देश में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज बारिश संभावना है। बता दें गुरुवार को भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिली सकती है यानी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए भी अर्लट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन तक मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय रहने वाली हैं। इस वजह से इन इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। वहीं यूपी की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 25 और 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
उधर बिहार में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा बांका, रोहतास और गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, केरल आंध्र प्रदेश, तेलंगान, कर्नाटक में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज बारिश होगी। राजस्थान, गुजरात के क्षेत्रों, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है।