न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है। लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार (5 जनवरी 2024) को कई राज्यों में भीषण ठंड के आसार हैं तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में गंभीर शीत लहर के हालात बन सकते हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में भी ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है, क्योंकि यहां अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश शुरू होने वाली है। बारिश के कारण यहां सर्द मौसम और भी ज्यादा सर्द रूप ले लेगा। बारिश के बाद दिल्ली का तापमान और अधिक गिर जाएगा। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि के तहत उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश में तो कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति संभव है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।