HomeदेशWeather Update Today: दिल्ली और राजस्थान में थमा भारी बारिश का दौर,...

Weather Update Today: दिल्ली और राजस्थान में थमा भारी बारिश का दौर, जानें आपके शहर के मौसम का मिजाज

Published on

Weather Update Today
देश में मौसम का मिजाज अभी भी तल्ख हैं। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि देश से अब मानसून की विदाई होनी शुरू हो गई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में भी बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली एनसीआर में रविवार को आसमान पर बादलों का डेरा रहा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना काफी कम है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिनों तक दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना कम है।

वहीं, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों के कई हिस्सों में 20 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और बीते 24 घंटे में एक-दो जगह हल्की बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सर्वाधिक बारिश कुंवारिया (राजसमंद) में सात मिलीमीटर दर्ज की गई है। राज्य में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में 18 सितंबर से फिर मौसम बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 सितंबर के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में मौसम अधिक खराब रहेगा। 21 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। विभाग ने एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 से 18 सितंबर तक बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने कहा है कि उत्तराखंड में 17 सितंबर से फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...