न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश ने तापमान कम कर लू से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मॉनसून उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में अपना असर दिखाएगा। पूर्वी यूपी में मॉनसून पहले ही दस्तक दे चुका है आज ये पश्चिमी यूपी तक पहुंच सकता है। वहीं बिहार-झारखंड को मॉनसून ने पूरी तरह कवर कर लिया है। अगले चार दिनों तक यहां भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 29 और 30 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है। मॉनसून ने अपनी रफ्तार तेज करते हुए मंगलवार को गुजरात, मध्य प्रदेश, साउथ-ईस्ट राजस्थान और वेस्ट उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून से 1 जुलाई तक राजधानी में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। 30 जून और 1 जुलाई को बारिश के साथ आंधी भी आएगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है, लेकिन यह नमी के स्तर को बढ़ाकर लोगों को परेशान कर रही है। आईएमडी ने बताया कि मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। इसके अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश की संभावना है।