HomeदेशWeather Today 23 July 2024:उत्तराखण्ड से लेकर महाराष्ट्र तक इन राज्यों में...

Weather Today 23 July 2024:उत्तराखण्ड से लेकर महाराष्ट्र तक इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें देशभर के मौसम हाल

Published on

Weather Today
देशभर में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। मौसम विभाग ने 9 राज्यों में मंगलवार बहुत भारी बारिश और 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है। मुंबई में भारी बारिश जारी है। इससे लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ दल तैनात कर दिया गया है। ओडिशा में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले चार दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। आज यानी मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। वहीं दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

मुंबई में सोमवार को 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 3 टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई में हाईटाइड के चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठीं।

वहीं, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भी काफी बारिश हुई। कई गांवों का संपर्क टूट गया। द्वारका में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से 3 लोगों का रेस्क्यू किया गया। द्वारका में 12 घंटे में 281 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियातन जिले भर के सभी स्कूलों को बंद रखे का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट’ जारी किया था जबकि देहरादून जिले में मंगलवार को कहीं-कहीं बादलों के गरजने और बिजली के चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी का आरेंज अलर्ट’ जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों में राज्य में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है और मध्यम तीव्रता की व्यापक वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 12 में से 10 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। तेज हवाओं और मैदानी इलाकों में जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर ढांचों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने पहले ही सावन आते ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं अगले तीन दिनों तक असम, ओडिशा, मेघालय, केरल, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में बारिश की संभावना है।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...