Weather Today
देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर मानसून जोरों पर है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। दिल्ली में शनिवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहेगा। आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश तो मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं आज पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के साथ ही हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही आज और कल मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 12 सितंबर को विदर्भ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, आज हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान, 09-11 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, 10-11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में आज और कल के साथ ही 13 सितंबर को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
वहीं उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की भी संभावना है।
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।