Aaj Ka Mausam
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मॉनसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार जताए हैं। आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं 22 और 23 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश होगी। महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। वहीं असम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कच्छ वाले हिस्से में एक नया लो प्रेशर क्रिएट हो रहा है जिसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 तारीख को पश्चिमी राजस्थान, 19, 21 और 22 जुलाई को हरियाणा-चंडीगढ़, 21 और 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।