Weather Report
भारत आज यानि 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर मौसम विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान देशभक्ति का ये मजा किरकिरा कर सकता है। आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। संभावना है कि आज दिल्ली और उसे सटे एनसीआर इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 18 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में आज और कल भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली में बारिश होने का अलर्ट रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि सुबह-सुबह मौसम में काफी उमस देखने को मिली। चिपचिपी गर्मी ने परेशान किया, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते हवाएं चलने लगीं। आसामान में बादल छाए हुए हैं। आज शाम तक मौसम करवट बदल सकता है, जिससे आज छुट्टी का दिन खराब हो सकता है। कल भी ऐसा ही मौसम रहेगा। आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है।
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात, लद्दाख, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है।