Weather Report Today
उत्तर भारत में मानसून की विदाई के साथ ठंड की आहट महसूस होने लगी है। वहीं, दक्षिण भारत में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में भी सुबह और शाम को ठंड महसूस होने लगी है। इसके बाद से ही माना जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही ठंड दस्तक दे सकती है। दिल्ली में मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखी गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम में बदलाव हो रहा है। यहां पर दिन में तापमान बढ़ रहा है और रातें ठंडी हो रही है।
उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और धूप से भरा रहेगा। पश्चिमी यूपी में रात का तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस के बीच होने के कारण हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। दो दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन बादलों की हल्की गतिविधि जारी रह सकती है।
राजस्थान में मानसून के बाद भी बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, और जयपुर संभागों में हल्की बारिश की संभावना है।
उधर मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है। महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई। आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। आईएमडी के मुताबिक 15 अक्टूबर से भारी बारिश होने और कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है।