Weather Report
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भीषण गर्मी का कहर जारी है। पूरा उत्तर भारत गर्मी से झुलस रहा हैं। इस बीच बीते दो दिनों से देश के कई हिस्सों में मौसम ने सुहानी करवट ली है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों पर बादल और बारिश की स्थिति देखी गई। इसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में आज गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में आज का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 32° और अधिकतम तापमान 44° तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह के शुरुआती कुछ दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि अंत के कुछ दिनों में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मुंबई में आज का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं न्यूनतम तापमान 30° और अधिकतम तापमान 32° तक पहुंचने का अनुमान है।
पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में कई स्थानों पर अगले पांच दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक से चार जून, राजस्थान में दो जून, पंजाब और हरियाणा में एक से पांच जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो तीन दिनों में भीषण लू से राहत मिलने की संभावना है।
इस बीच पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अगले पांच दिनों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में दो से पांच जून के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।