न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के बीच शनिवार शाम से हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। वहीं, आज यानी रविवार, 10 सितंबर को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
उधर लंबे इंतजार के बाद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश ने लोगों को राहत दी है। हालांकि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन यहां कुछ क्षेत्रों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बन सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। साथ ही अरुणाचल प्रदेश में आज और कल बारिश का मौसम रहने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो 12 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ तेज वर्षा की संभावना है। असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर 12 सितंबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।