Weather Forecast Today
देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं सड़कें लगभग डूब सी गई हैं तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह कई हिस्सों में हुई तेज बारिश से जलभराव की स्थिति का सामना कर रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत गाजियाबाद और नोएडा में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जहां दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है, वहीं गाजियाबाद-नोएडा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मौमस विभाग ने 27 जलाई को 10 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे लगे बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल में एक महीने में तीसरी बार निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण प्रदेश में अगले चार दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से पहले इसके प्रभाव से भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, क्योंझर, संबलपुर, देवगढ़, बारगढ़, बालासोर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, जाजपुर, झारसुगुड़ा, पुरी, खोरधा, नयागढ़ बौध, सोनपुर, बोलांगीर, नुआपाड़ा, नबरंगपुर और मलकानगिरी जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से मध्यम बारिश हो सकती है।