Weather Forecast
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत भारत के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलजमाव से लोग परेशान हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 17, राजस्थान के 10, बिहार के 6 और उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने शनिवार को शहर में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मध्य प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना को लेकर मौसम विभाग हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पूर्वी गुजरात, दक्षिणी महाराष्ट्र और कर्नाटक और कोंकण के कुछ हिस्सों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वी कर्नाटक, केरल, पश्चिम गुजरात, पश्चिम राजस्थान, उत्तराखंड, दक्षिणी असम, मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।