न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते देश को एक और मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। केरल के कोच्चि में पीएम करेंगे वाटर मेट्रो का शुभारंभ। यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी। दूसरी मेट्रो तो पटरियों पर दौड़ती हैं, पर पीएम मोदी अगले हफ्ते जिस मेट्रो का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी। वॉटर मेट्रो नाम के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ पीएम मोदी 25 अप्रैल को करेंगे।
पिछले कुछ समय से कोच्चि में वॉटर मेट्रो का शुभारंभ होने की अटकलें थी, जिसकी अब पुष्टि हो गई है। यह देश की पहली वॉटर मेट्रो होगी। इसका शुभारम्भ 25 अप्रैल से होना है। कोच्चि में इसकी तैयारी जोरो से चल रही है।
जानकारी के मुताबिक यह वाटर मेट्रो सिर्फ भारत में ही नहीं, साउथ एशिया में भी यह पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी। कोच्चि के लोग भी इस वॉटर मेट्रो के लिए काफी उत्साहित हैं। कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं और तस्वीरों को देखकर यह साफ है कि वॉटर मेट्रो देखने में भी बेहतरीन लगती है।
रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि की वॉटर मेट्रो के चलने के दो रूट होंगे। पहला रूट हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स होगा और दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।
फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।
इस पूरे वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का खर्चा करीब 747 करोड़ रुपये है। एक बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये होगी और इसमें 100 यात्रियों की जगह होगी। हालांकि इसमें सीटें 50 ही होंगी। रिपोर्ट के अनुसार वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाली बोट्स में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और सेफ्टी के लिहाज से भी ये अच्छी होंगी।


- Advertisement -