Homeदेशतमिलनाडु की सभी सीटों पर कल मतदान ,क्या इंडिया गठबंधन करेगा क्लीन...

तमिलनाडु की सभी सीटों पर कल मतदान ,क्या इंडिया गठबंधन करेगा क्लीन स्वीप ?

Published on

न्यूज़ डेस्क 
तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभ सीटों पर कल 19 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं। यहाँ एक ही चरण में मतदान होने हैं। यहाँ बीजेपी इस बार प्रयास तो खूब कर रही है और उम्मीद भी है कि इस बार बीजेपी तमिलनाडु में कोई खाता भी खोल ले लेकिन इंडिया गठबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि इस बार भी एकतरफा मतदान हो सकता है और इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

पिछले चुनाव में विपक्षी गठबंधन को 39 में से 38 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का मजबूत गठबंधन है। पिछले चुनाव में एनडीए के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी, बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। इस चुनाव में डीएमके ने 20, कांग्रेस ने 9, सीपीआई और सीपीएम ने दो-दो सीटें जीती थीं। मुस्लिम लीग, एमडीएमके समेत अन्य दो यूपीए दलों को एक-एक सीट मिली थी।       

2024 के चुनाव में एकबार फिर पलड़ा इंडिया गठबंधन का दिख रहा है। अभी तक हुए ओपिनियन पोल में सभी सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिख रही है। हालांकि पीएम मोदी ताबड़तोड़ तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी के लिए कहानी 2019 की तरह ही रहने वाली है। तमाम सर्वे बीजेपी के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं। सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

वीआईपी सीटों की बात करें तो डीएमके नेता दयानिधि मारन (चेन्नई सेंट्रल), पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा (नीलगिरि) पर सबकी नजर होगी। वहीं ए राजा के खिलाफ बीजेपी ने एल मुरुगन को टिकट दिया है, जो केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री हैं। शिवगंगा लोकसभा सीट पर भी लोगों की नजर है। यहां से कांग्रेस ने कार्ति चिदंगबरम को टिकट दिया। उनका मुकाबला बीजेपी के टी देनाथन यादव और एआईएमआईएम के जेवियर दास से है।

तमिलनाडु में करीब6.18 करोड़ वोटर हैं, इनमें सात लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में सबसे अधिक मतदाता है। जिले के एक विधानसभा क्षेत्र शोझिंगनल्लूर में 6,60,419 वोटर है, जबकि नागपट्टिनम जिले के किलवेलूर विधानसभा क्षेत्र में 1,72,140 वोटर हैं।

केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बड़ी संख्या निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। कांग्रेस उम्मीदवार और स्थानीय सांसद वी वैथिलिंगम पुडुचेरी के गृह मंत्री नमस्सिवयम के साथ सीधे मुकाबले में हैं। अन्नाद्रमुक ने इस सीट से जी तमिझवेंधन को मैदान में उतारा है।        

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के वी वैथिलिंगम ने जीत हासिल की थी और अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आल इंडिया एनआर कांग्रेस के डॉ नारायणसामी केशवन को 197025 वोटों के अंतर से हराया था।

Latest articles

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...

सावन में भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा आराधना किए जाने के कारण

सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो हर महीने...

More like this

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...