- बीरेंद्र कुमार झा
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान प्रारंभ हो गया है । वोटिंग कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान से पूर्व मॉक पोल कर ईवीएम का परीक्षण किया गया। इसके बाद मतदाता वहां कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं।यहां सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। आज हुए मतदान की मतगणना 2 मार्च को होगी।
झारखंड से गए आईआरबी जवानों की बस नागालैंड में हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत
नागालैंड में मतदान जारी है। इस बीच यह खबर आ रही है कि चुनाव ड्यूटी पर झारखंड के मुसाबनी से गई आईआरबी दो (इको – 26 कंपनी) जवानों से भरी बस रविवार को वोखा जिला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई ।वह असम के रहने वाला था। वहीं इस दुर्घटना में आठ जवान घायल हो गए। इनमें से हवलदार भूषण महतो और आरक्षी आशीष कुमार सिंह की स्थिति गंभीर है।
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या
नागालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1297399 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 647523 और महिला मतदाताओं की संख्या 649876 है। नागालैंड में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है। यहां मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 2291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
चार बजे शाम तक चलेगा मतदान
नागालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 60 सदस्यीय विधान सभा में से 59 विधान सभा सीटों के लिए ,आज हो रहे मतदान में 4 महिलाओं और 19 निर्दलीयों समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से जारी है, जो शाम के 4:00 बजे तक चलेगा ।इसकी गिनती 2 मार्च को होगी।
मतदान से पूर्व जीत चुका है एक प्रत्याशी
नागालैंड विधान सभा चुनाव को लेकर एक खास बात यह है कि यहां एक प्रत्याशी ने मतदान से पूर्व ही चुनाव में जीत हासिल कर लिया है। यहां के जुन्हेवोटो जिला में आकुलुटो सीट से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।