बीसीसीआई के कड़े संदेश के बाद भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।रणजी ट्रॉफी के दूसरे सीजन में विराट कोहली ने भी दिल्ली की अपनी गृह राज्य की टीम से खेलने के लिए हामी भर दी है।वे रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।12 साल से भी ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पहले, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू की है। उन्होंने मुबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मैदान पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर के मार्गदर्शन में एक विशेष नेट सेशन लिया।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बैटिंग ने सबको निराश किया।उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए।इसके बाद विराट ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां उनके रिकॉर्ड काफी अच्छे रहे हैं, लेकिन वहां भी वे नाकाम रहे और पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना पाए।इसके बाद ही उनके संन्यास की खबरें उठने लगीं।अब विराट ने फिर एकबार बांगर की ओर रुख किया है।
बांगर तीन साल तक कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी मुख्य कोच रहे हैं।रविवार को सोशल मीडिया पर कोहली के नेट्स सेशन पर अभ्यास का एक वीडियो सामने आया। इसमें बांगर को लगभग 16 गज की दूरी से कोहली को थ्रोडाउन देते हुए देखा गया, जो अपने बैकफुट प्ले पर अधिक काम करते हुए, गेंदों को खेलने के लिए पीछे की ओर झुकते हुए दिखाई दिए।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट को खिलाने के लिए लेंथ के पीछे एक पोर्टेबल सीमेंट स्लैब रखा गया है।
केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है।हालांकि कोहली गर्दन की मोच के कारण पिछले रणजी मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, लेकिन वे अब 30 जनवरी से दिल्ली के कोटला में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के आखिरी लीग मैच में खेलेंगे।केएल राहुल को छोड़कर, कोहली के लगभग सभी भारतीय साथी- कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के हाल ही में समाप्त हुए दौर में खेल रहे हैं।स्टार खिलाड़ियों में से केवल जडेजा और गिल ने ही शतक बनाया और वे ही सफल रहे।
पिछले साल 2024 में इस सीजन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट मैचों में विराट कोहली का हाइएस्ट स्कोर 47 रन रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में वे 15.50 की औसत से केवल 93 रन ही बना पाए. 36 वर्षीय विराट कोहल ऑफ स्टंप क्षेत्र में और उसके बाहर पिच की गई गेंदों के खिलाफ गंभीर तकनीकी समस्याओं से पीड़ित रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया में तो वे 9 पारियों में 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए. अब विराट अपनी इसी समस्या को लेकर अभ्यास कर रहे हैं।