Homeदेशकांग्रेस के साथ राजनीतिक शुरुआत करेगी विनेश फोगट ,हुड्डा परिवार से की...

कांग्रेस के साथ राजनीतिक शुरुआत करेगी विनेश फोगट ,हुड्डा परिवार से की मुलाक़ात 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट अब राजनीति करेगी। कल फोगाट ने हरियाणा के हुडा परिवार से जाकर मिली। इस मुलाकात के बाद ही हरियाणा में अब इस बात  शुरू हो गई है कि फोगाट कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकती है। कुश्ती से वह पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुकी है। 

हरियाणा के सांसद हुड्डा ने विनेश के साथ मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। चर्चाएं तो ये भी रहीं कि विनेश शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं से भी मिलने वाली हैं। वह खिलाड़ियों के धरने के दौरान उनसे मिली थीं। वैसे, स्वदेश लौटने के बाद से ही विनेश फोगाट लगातार हुड्डा परिवार के साथ संपर्क में हैं। यह उनकी तीसरी मुलाकात थी।

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रियंका गांधी से विनेश मुलाकात कर सकती हैं। पेरिस ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बधाई देकर विनेश से मिलने की इच्छा जताई थी। यह मुलाकात इसी संदर्भ में देखी जा रही हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से विनेश के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।

हालांकि इस बारे में फिलहाल विनेश या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मुलाकात के बाद हुड्डा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की बात को काल्पनिक बताया।
 
उन्होंने कहा एथलीट सिर्फ पार्टी के नहीं होते बल्कि पूरे देश के होते हैं। यदि कोई पार्टी में शामिल होता है तो इसका पता चल ही जाता है। जो भी पार्टी में आता है, उनका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा- विनेश के साथ अन्याय हुआ है।

 उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उन्हें वही सम्मान दिया जाना चाहिए था, जो ओलंपिक में गोल्ड विजेता को मिलता है। जबकि हरियाणा सरकार ने उनके लिए रजत पुरस्कार के बराबर राशि की घोषणा की है।

 उन्होंने कहा जिस तरह से सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, उसी तरह विनेश को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए था। उनके साथ अन्याय हुआ। न्याय नहीं हुआ है।

Latest articles

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...

तालिबान को लुभाने में जुटे भारत-पाकिस्तान,इस्लाम या पैसा,क्या चाहेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान ही काबुल का भाग्य विधाता है। ऐसे...

More like this

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...