विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में कम से कम रजत पदक तो उनका पक्का था ही,लेकिन भारतीयों को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी।हर भारतीय का दिल खुशी से विनेश के लिए धड़क रहा था, उसी वक्त यह खबर आई कि विनेश फोगाट फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी, क्योंकि उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा है।यह खबर निराश करने वाली है और सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे विनेश फोगाट अयोग्य हो सकती हैं?
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक संघ ने उनके फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया है। संघ के इस फैसले के बाद विनेश फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी और बिना पदक के वापस देश लौटेंगी।विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर भारतीय दल की ओर से एक सूचना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर शेयर की गई, जिसमें यह बताया गया कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आज सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक हो गया। इस समय इस मसले पर टीम की ओर से और कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद देश के लोगों में निराशा है और सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर विनेश फोगाट अयोग्य कैसे घोषित हो सकती है, जबकि उन्होंने कल ही सेमीफाइनल मुकाबला जीता था।दरअसल विनेश फोगाट पहले 53 किलोग्राम वजन वर्ग में खेलती थीं, इस बार वे 50 किलोग्राम के वर्ग में खेल रही हैं। उन्होंने अपना वजन काफी संतुलित भी किया था, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले उनके वजन में कुछ ग्राम की वृद्धि हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।भारतीय एथलेटिक्स टीम के लीडर डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि नियम के अनुसार हर मैच से पहले पहलवान का वजन किया जाता है।
चूंकि विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेला था और यह मैच रात के दस बजे के आसपास खेला गया था और मात्र 12 घंटे के अंतर पर वह वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गईं। इस वजह से भारतीयों के मन में कई सवाल हैं, जिनका वह जवाब चाहते हैं, लेकिन फिलहाल भारतीय दल का कोई भी सदस्य इसपर कुछ नहीं कह रहा है, जिसकी वजह से विनेश का अयोग्य घोषित होना विवादित मसला बन गया है।इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से जानकारी मांगी है, चूंकि विनेश फोगाट से भारतीयों को सोने की उम्मीद थी, इसलिए वे बेचैन हैं।
निश्चित पदक की दावेदार विनेश फोगाट 100 ग्राम वहां बढ़ जाने के कारण बिना पदक वापस लौटेंगी।इसका अप्रत्याशित घटना से पूरा भारत शोक संतप्त है। इस घटना से आहत विनेश फोगाट हौसला बढ़ाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि वह विजेताओं के विजेता हैं और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है।