HomeदेशUSA में भारतीय छात्र के साथ अपराधियों जैसा सलूक!हाथ में हथकड़ी लगा...

USA में भारतीय छात्र के साथ अपराधियों जैसा सलूक!हाथ में हथकड़ी लगा ,वीडियो वायरल

Published on

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ अधिकारियों द्वारा क्रूर व्यवहार किया जा रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे छात्र के हाथ-पैर में हथकड़ी बांध उसे फर्श पर गिरा दिया गया है। इतना ही नहीं, छात्र के पीठ को घुटनों से दबाकर उसे जबरन रोकने की कोशिश की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही भारतीयों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए भारत सरकार से इन मामलों पर ध्यान देने की अपील भी की है।

वहीं, छात्र के साथ हुए इस दुर्व्यवहार का वीडियो भारतीय-अमेरिकी हेल्थ टेक एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।इस घटना को मानवीय त्रासदी बताते हुए कुणाल जैन ने भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील है। कुणाल जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कल रात नेवार्क एयरपोर्ट पर मैं एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित किए जाने का साक्षी बना।हथकड़ी में बंधे रोते हुए छात्र के साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था।वह अमेरिका अपने सपनों को पूरा करने आया था न कि किसी को नुकसान पहुंचाने।एक NRI होने के नाते मुझे इस बात का बेहद अफसोस हुआ कि मैं कुछ कर नहीं पाया। मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था।यह एक मानवीय त्रासदी से कम नहीं।

जैन ने कहा कि छात्र हरियाणवी में बोल रहा था।जिस पर अधिकारी कह रहे थे कि उन्हें हिंदी समझ नहीं आती। ऐसे में मैनें पुलिस अधिकारी से पूछा भी कि क्या भाषा समझने में वे कुछ मदद कर सकते हैं? लेकिन अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।आगे कुणाल ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि छात्र को इंग्लिश नहीं आती होगी। लेकिन उस वक्त छात्र इतना परेशान था कि वह हिंदी बोल रहा था।बस यही वजह थी कि उसका वीजा खारिज कर दिया गया।

कुणाल जैन ने कहा कि, भारत से छात्र बड़े सपने लेकर अमेरिका आते हैं।इतना ही नहीं, भारत की तुलना में वे यहां तीन गुना ज्यादा फीस भी देते हैं।लेकिन फिर भी पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है और उनका वीजा एक्सपायर हो जाता है।जिसके बाद उन्हें कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ता है।

Latest articles

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन,

जून का महीना आधा खत्म होते ही मॉनसून की भी एंट्री हो गई है।...

More like this

खामेनेई मॉर्डन हिटलर, मिटा देंगे उनका अस्तित्व’, इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेताया

इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा...

भारत के पास खुश होने का रहेगा पूरा मौका, नहीं दिखेंगे एंडरसन

शुभमन गिल की अगुआई वाले अपेक्षाकृत अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को जेम्स एंडरसन का...

संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन...