बीरेंद्र कुमार झा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर कहा है की वह किसानों के कार्यक्रमों से संबंधित संस्थानों में राजस्थान आते जाते रहेंगे और नियम और विधि के अनुसार किसानों के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि किसान बदलाव का केंद्र होता है। मैं किसान पुत्र हूं।कृषि के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।उपराष्ट्रपत के इस वक्तव्य को मुख्यमंत्री गहलोत के उनके राजस्थान में बार-बार आने के सवाल का जवाब माना जा रहा है, हालांकि उपराष्ट्रपति ने इसमें सीएम अशोक गहलोत का नाम नहीं लिया है।गौरतलाब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बार-बार राजस्थान पर लगातार सवाल उठाए थे। मुख्यमंत्री गहलोत का कहना है कि चुनावी साल में उपराष्ट्रपति को बार-बार दौरे नहीं करने चाहिए। जनता में इससे गलत मैसेज जाएगा।उन्होंने कहा की मेंने उपराष्ट्रपति की यात्राओं को लेकर जो कुछ कहा है, वह खूब सोच समझकर ही कहा है।
किसने की भलाई के लिए उठाऊंगा कदम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(AlCAR ) के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, काजरी,जोधपुर में किसानों और वैज्ञानिकों से संवाद किया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े थे वहीं उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉक्टर सुदेस धनखड़ ,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद श्री राजेंद्र गहलोत विशेष रूप से उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं किसानों की भलाई के लिए आवश्यक कदम उठाऊंगा।उन्होंने कहा की किसानों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए। राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे बार-बार राजस्थान आते हैं,तो कुछ लोगों को समस्या होने लगती है।उन्होंने कहा कि अरे भाई मुझे राजनीति में क्यों घसीट रहे हो। मैं तो किसान का बेटा हूं।मेरा काम संविधान सम्मत है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि कुछ दिनों में राजस्थान में चुनाव होना है, इसी वजह से उपराष्ट्रपति राज्य जा दौरा कर रहे हैं। संवैधानिक पद पर होते हुए वह ऐसा करेंगे ,तो लोग क्या सोचेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह उपराष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। वह राष्ट्रपति बने। वे राजस्थान के हैं, यहां आएंगे, लेकिन अभी चुनाव को देखते हुए मेहरबानी करें।