न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आरएसएस के पूर्व सह -सरकार्यवाह मदन दास देवी की स्मृति सभा में बीजेपी और संघ से जुड़े नेताओं ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें संगठन का बेजोड़ शिल्पकार बताया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “मदन दास के देहांत से असंख्य लोगों को जो वेदना का अनुभव हुआ, उसमें मैं भी हूं। वह मनुष्य निर्माण व संगठन निर्माण के अद्भुत शिल्पकार थे, मनुष्यों के पारखी थे। मनुष्य का गुण देखना तथा उसको स्नेह देना, प्रेम देना यह हमारा दायित्व है- ऐसी दृष्टि मदन दास रखते थे। मेरे जैसे कार्यकर्ता को उन्होंने सिखाया, संगठन के लिए योग्य शास्त्र को विकसित करना, उनके सहज स्वभाव में था। वह मनुष्य व्यवहार के निपुण पारखी थे और संगठन शिल्पी के रूप में हमेशा स्मृति में रहेंगे।”
वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “मदन दास देवी असंख्य स्वयंसेवकों व देशवासियों के लिए प्रेरणा-पुंज हैं। राष्ट्र के लिए उनका समर्पण, समाज का सर्वांगीण उत्थान और विपरीत परिस्थिति में संगठन के मध्य समन्वय के प्रेरक प्रसंग आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”
आपको बता दें कि मदन दास देवी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षों तक अखिल भारतीय संगठन मंत्री रहे और उन्होंने संगठन को गढ़ने तथा महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में परिवर्तित करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहने के उपरांत वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह भी रहे। 24 जुलाई को 81 वर्ष की आयु में मदन दास देवी का निधन हो गया।
इस सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अरूण कुमार, पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान एवं आरएसएस और भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
संघ नेता मदन दास देवी की श्रद्धांजलि सभा में जुटे बीजेपी और संघ के दिग्गज नेता ,होसबोले ने देवी को बताया संगठन का अद्भुत शिल्पकार !
Published on
