विकास कुमार
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बगावती तेवर दिखाए हैं। वरुण गांधी ने इस बार भी पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दिया है। वैसे तो वरुण गांधी बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, पिछले कुछ दिनों से वे फिर बीजेपी के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं। कभी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे वरुण गांधी अब बड़े नेताओं के साथ मंच पर भी नजर नहीं आते। इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इस बार वरुण गांधी का टिकट कट सकता है। वहीं इस बार वरुण गांधी ने लोगों से चुनाव में दिमाग लगाकर वोट देने की अपील की है। वरुण गांधी ने कहा कि इस बार जय श्रीराम या भारत माता की जय के नारे में नहीं बहना है।
सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत से ही लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। चर्चा है कि वरुण गांधी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल कराने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बयान दिया हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहकर वरुण गांधी अपने स्तर को कमजोर कर रहे हैं। अजय राय ने कहा कि इस मामले पर फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा, पार्टी को जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगें
ये पहली बार नहीं है कि वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल कराने की खबरों ने जोर पकड़ा हो। इससे पहले 2022 में भी ऐसी ही खबरें आई थी, कि प्रियंका गांधी के संपर्क में वरुण गांधी हैं,और वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, हालांकि बाद में राहुल गांधी के बयान के बाद इन तमाम कयासों पर विराम लग गया। वैसे इस बार वरुण गांधी आर पार के मूड में नजर आ रहे हैं। अगर वरुण गांधी बीजेपी से अलग हुए तो परसेप्शन के जंग में भगवा पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।