HomeदेशUttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी मजदूर 17 दिन बाद...

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी मजदूर 17 दिन बाद जिंदा बाहर आए, फूल माला पहना कर हुआ स्वागत

Published on

न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी स्थित सिलक्‍यारा टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिन बाद आखिर बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय एजेंसियों ने मलबे के अंदर पाइप को धकेल कर एक रास्‍ता बनाया, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत पीएमओं के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने मजदूरों का बाहर निकलते वक्‍त फूल मालाओं से स्‍वागत किया। जिंदगी की जंग जीतने के बाद मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। 17 दिनों के अंधकार के बाद आखिर वो सुरंग से बाहर आने में सफल रहे, जिसके कारण मजदूर खुशी से गदगद नजर आए।

रेस्क्यू के बाद मजदूरों को 30-35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। वहां 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है। टनल से चिन्यालीसोड तक की सड़क को ग्रीन कॉरिडोर घोषित किया गया था, जिससे रेस्क्यू के बाद मजदूरों को लेकर एम्बुलेंस जब अस्पताल जाए तो ट्रैफिक में न फंसे। यह करीब 30 से 35 किलोमीटर की दूरी है। इसको करीब 40 मिनट में तय किया गया।

सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र व राज्य सरकार की 20 एजेंसियां जुटी रहीं। वहीं, सीएम धामी समेत राज्य सरकार के कई अधिकारी सिलक्यारा में ही डटे रहे। पीएम मोदी भी सीएम धामी से फोन पर सिलक्यारा का पल पल का अपडेट लेते रहे।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन की खास बात ये रही कि अमेरिकी ऑगर मशीन फेल होने के बाद हाथ से खुदाई करने वाली रैट माइनर्स की टीम खेवनहार बनी। इसमें भारतीय सेना ने भी टीम की मदद की।

41 मजदूरों को बचाने के इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन से पूरा देश जुड़ा हुआ था। मजदूरों के बाहर निकलते ही सुरंग के बाहर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इंतजार में खड़े लोगों की आंख से आंसू निकल आए। ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजने लगे। इन मजदूरों के इंतजार में जो दीवाली सूनी रह गई थी उसकी पूरी कसर मिटाई गई। जोरदार आतिशबाजी हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से समां गूंज गया। इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पर दो हफ्तों से ज्‍यादा समय से पूरा देश टकटकी लगाए बैठा था।

टनल के बाहर बाबा बौखनाग का मंदिर भी स्थापित किया गया। बाबा बौखनाग क्षेत्र के ईष्टदेव हैं। सभी स्थानीय लोग दिन रात श्रमिकों की सलामती के लिए पूजा पाठ करते रहे। वहीं, टीम भी मशीनों का इस्तेमाल करने से पहले पूजा करती रही।

इस बचाव अभियान सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस दुर्घटना से सीख लेते हुए अब राज्य में बन रहे सभी टनलों की समीक्षा की जाएगी, जिससे ऐसी आपदा का दोबारा सामना ना करना पड़े। बचाव अभियान सफल होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हम सभी ने इस मुश्किल काम को सफल करके दिखा दिया है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, “मैं पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है।”

Latest articles

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...

कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा।विपक्षी दलों ने...

More like this

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...