न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को 17 दिन बाद आखिर बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय एजेंसियों ने मलबे के अंदर पाइप को धकेल कर एक रास्ता बनाया, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत पीएमओं के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने मजदूरों का बाहर निकलते वक्त फूल मालाओं से स्वागत किया। जिंदगी की जंग जीतने के बाद मजदूरों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। 17 दिनों के अंधकार के बाद आखिर वो सुरंग से बाहर आने में सफल रहे, जिसके कारण मजदूर खुशी से गदगद नजर आए।
रेस्क्यू के बाद मजदूरों को 30-35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। वहां 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है। टनल से चिन्यालीसोड तक की सड़क को ग्रीन कॉरिडोर घोषित किया गया था, जिससे रेस्क्यू के बाद मजदूरों को लेकर एम्बुलेंस जब अस्पताल जाए तो ट्रैफिक में न फंसे। यह करीब 30 से 35 किलोमीटर की दूरी है। इसको करीब 40 मिनट में तय किया गया।
सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र व राज्य सरकार की 20 एजेंसियां जुटी रहीं। वहीं, सीएम धामी समेत राज्य सरकार के कई अधिकारी सिलक्यारा में ही डटे रहे। पीएम मोदी भी सीएम धामी से फोन पर सिलक्यारा का पल पल का अपडेट लेते रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन की खास बात ये रही कि अमेरिकी ऑगर मशीन फेल होने के बाद हाथ से खुदाई करने वाली रैट माइनर्स की टीम खेवनहार बनी। इसमें भारतीय सेना ने भी टीम की मदद की।
41 मजदूरों को बचाने के इस रेस्क्यू ऑपरेशन से पूरा देश जुड़ा हुआ था। मजदूरों के बाहर निकलते ही सुरंग के बाहर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इंतजार में खड़े लोगों की आंख से आंसू निकल आए। ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजने लगे। इन मजदूरों के इंतजार में जो दीवाली सूनी रह गई थी उसकी पूरी कसर मिटाई गई। जोरदार आतिशबाजी हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से समां गूंज गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर दो हफ्तों से ज्यादा समय से पूरा देश टकटकी लगाए बैठा था।
टनल के बाहर बाबा बौखनाग का मंदिर भी स्थापित किया गया। बाबा बौखनाग क्षेत्र के ईष्टदेव हैं। सभी स्थानीय लोग दिन रात श्रमिकों की सलामती के लिए पूजा पाठ करते रहे। वहीं, टीम भी मशीनों का इस्तेमाल करने से पहले पूजा करती रही।
इस बचाव अभियान सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस दुर्घटना से सीख लेते हुए अब राज्य में बन रहे सभी टनलों की समीक्षा की जाएगी, जिससे ऐसी आपदा का दोबारा सामना ना करना पड़े। बचाव अभियान सफल होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हम सभी ने इस मुश्किल काम को सफल करके दिखा दिया है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केंद्रीय एजेंसियों, प्रदेश प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ ही हमारी सेना का भी अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु हृदयतल की गहराइयों से आभार आदरणीय रक्षा मंत्री जी। https://t.co/s2be1pRHDQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, “मैं पूरी तरह से राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है।”
सिल्क्यारा टनल बचाव कार्य में शामिल सभी का धन्यवाद। #SilkyaraTunnelRescue pic.twitter.com/H8r0JsRELY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 28, 2023