देहरादून: लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव के चलते चमोली जिला प्रशासन ने जोशीमठ में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। इनमें एनटीपीसी की सभी परियोजनाएं,हैलंग बाईपास का काम और नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सभी तरह के निर्माण कार्य शामिल हैं। जोशीमठ में बढ़ते भू-धंसाव और तेज होत आंदोलन के बीच गुरुवार को जिला प्रशासन एक्शन के मोड़ में नजर आया। अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 और 34 के तहत अग्रिम आदेशों तक एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्य भी तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिये हैं। उधर नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। एडीएम ने जोशीमठ के कोतवाल को आदेश दिये हैं कि वह सभी जगह निर्माण कार्यों पर रोक को सुनिश्चत करें।
सीएम धामी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, कल जाएंगे जोशीमठ
जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय में होने वाली इस बैठक में जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के पुर्नवास और नगर के पुनरोद्धार की कार्ययोजना पर बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं। इसके बाद सीएम धामी शनिवार को जोशीमठ ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लेंगे।
शहर के नीच टनल नहीं: एनटीपीसी
एनटीपीसी की विष्णुगाड़ तपोवन जल विद्युत परियोजना की टनल को भी जोशीमठ भू-धंसाव की वजह बताया जा रहा है। इस पर एनटीपीसी ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि एनटीपीसी की और से जो टनल बनाई जा रही है,वह जोशीमठ शहर के नीचे से नहीं जा रही है। इसका निर्माण टनल बोरिंग मशीन से किया जा रहा है। एनटीपीसी ने किसी भी तरह के विस्फोट से इन्कार किया है।
बचाव के लिए बनेंगे दो एक्शन प्लान
लगातार धंसते जा रहे जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार दो एक्शन प्लान बनाएगी। सरकार ने इसके लिए एक टीम जोशीमठ भेजी है,जो सभी पहलुओं का अध्ययन कर अपनी रिर्पोट देगी। इस बीच सरकार ने सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा की अगुवाई में एक विशेषज्ञ टीम भेजी है जो गुरुवार को देर शाम जोशीमठ पहुंच चुकी है।
पीएमओ लगातार कर रहा राहत कार्यों की निगरानी
भू-धंसाव पर प्रधानमंत्री कार्यालय से भी जिला प्रशासन से रिर्पोट मांगी गई है। साथ ही पीएमओ की ओर से राहत कार्यों की निगरानी भी की जा रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने बताया कि पीएमओ को लगातार भू-धंसाव पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम भी शुक्रवार को जोशीमठ पहुंच जाएगी। वो प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य करेगी।
डीएम ने मांगी अवैध निर्माण की रिर्पोट
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने शासन को पत्र भेजकर कहा कि जोशीमठ में अनियोजित निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। सचिव आपदा प्रबंधन डा. रंजीत सिन्हा ने 15 जनवरी तक ऐसे निर्माण भू-धंसाव से प्रभावित गांवो और पुनर्वास के लिए जमीनों की रिर्पोट मांगी है।
प्रभावितों ने किया बाजार बंद,हाईवे जाम
भू-धंसाव से प्रभावित लोगों आह्वान पर गुरुवार को जोशीमठ बाजार पूरी तरह से बंद रहा। प्रभावितों ने नगर के ट्रीटमेंट की मांग को लेकर दिनभर बद्रीनाथ हाईवे पर चक्काजाम किया। प्रभावितों ने कहा कि भूमिगत टनल के निर्माण के लिए विस्फोट किया जा रहा है,जिससे भू-धंसाव हो रहा है। इस दौरान पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद करीब सात घंटे बाद जाम खुला।