न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव से पहले एक चौंकाने वाला वादा किया है। ट्रंप ने कहा कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करते हैं, उन्हें अपने आप अमेरिका में रहने और काम करने के लिए ग्रीन कार्ड मिल जाना चाहिए। बता दें कि इसमें जूनियर कॉलेज भी शामिल हैं।
ट्रंप ने पॉडकास्ट में कहा कि ‘अमेरिका को दुनिया के उच्च योग्यता वाले लोगों को यहां रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश में रुकना चाहते हैं और उनके पास कोई अच्छी प्लानिंग है, जिससे देश को फायदा हो सकता है तो उन्हें यहां रोकना चाहिए।
ट्रंप ने बताया कि वह ऐसी कई कहानियां जानते है, जहां लोगों ने अमेरिका से ग्रेजुएशन की डिग्री ली और उनके पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया भी थे, लेकिन वह ग्रीन कार्ड न होने के कारण देश में नहीं रह सके। उन्होंने वादा किया कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो अपनी इस बात को सच साबित करेंगे।
अगर ट्रंप अपना वादा पूरा करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीय छात्रों को होगा जो लाखों की तादाद में अमेरिका पढ़ाई कर रहे हैं।
बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बाइडन सरकार ने अवैध अप्रवासियों से जुड़ी एक नई नीति की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा कि अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकों से शादी करने पर कानूनी दर्जा प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए कानूनों में बदलाव किया।
बाइडन सरकार की यह नई नीति उन लोगों पर लागू होगी, जो कम से कम 10 साल से अमेरिका में रह रहे हैं और 17 जून 2024 से पहले अमेरिकी नागरिक से शादी की हो। सराकार का मानना है कि इससे करीब पांच लाख लोगों को फायदा होगा।