न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को स्थानीय कोर्ट ने ड्रग्स मामले में दोषी करार दिया है। ऐसे में हंटर को 25 साल तक ही सजा हो सकती है। अगले दो महीने में कोर्ट कभी भी सजा सुना सकता है।
बता दें कि अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को चुनाव होने हैं। इससे पहले बाइडेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं उनके विरोधियों को उन पर हमले की वजह मिल गई है। राॅयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार गन केस में 7 दिन तक चली सुनवाई के बाद हंटर बाइडेन को दोषी करार दिया था।
यह पहली बार जब होगा किसी राष्ट्रपति के बेटे को सजा सुनाई जा रही है। हंटर पर आरोप है कि उन्होंने गन का लाइसेंस लेने के लिए नशे की जानकारी छिपाई थी। दोषी ठहराए जाने के बाद बाइडेन का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने कहा कि वे न्याय प्रकिया का सम्मान करते हैं। बाइडेन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं इसके साथ एक पिता भी हूं। वे परिवार जिनके अपने नशे की लत से जूझ रहे हैं वो इस भावना को समझ सकते हैं कि किस तरह कोई नशे से लत बाहर आता है और उससे उबरता है।
बता दें कि पूरा मामला 2018 में हंटर के बंदूक खरीदने से जुड़ा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोल्ट कोबरा रिवाॅल्वर खरीदते समय खुद से जुड़ी जानकारी छुपाई थी।
जब लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया था उस समय हंटर नशे के आदी थे और नशीली दवाओं का सेवन करते थे। उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए नशे की बात छिपा ली और फाॅर्म में झूठी जानकारी देकर रिवाॅल्वर खरीदी। अमेरिका में कानून है कि बंदूक खरीदते समय नशे के बारे में जानकारी देनी होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंटर की पूर्व प्रेमिका हेली ने कोर्ट में गवाही देते हुए कहा कि जब उसने उसके कार की तलाशी ली तो उसे वहां एक गन मिली। जिसे देखकर वह घबरा गई। उसने हंटर को कई बार ड्रग्स लेते हुए पकड़ा था। इतना ही नहीं वह भी हंटर के कारण नशे की आदी हो गई थी। वहीं मामले में हंटर ने खुलासा करते हुए कहा कि भाई की मौत के बाद उसे कोकीन की लत लगी थी।