Homeदेशशिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

Published on

 

शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोला है। बड़ी संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारी उतरे हैं।पूरे शिमला में हाई अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।ऐसे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प भी हुई है। पूरे इलाके में धारा 163 लागू है।हिंदू संगठनों का आरोप है कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण हो रहा है।

शिमला में संजौली मस्जिद तक जाने के लिए प्रदर्शनकारी डटे हैं। वहीं पुलिस भी बड़ी संख्या में रोकने के लिए मुस्तैद है।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज और पानी की बौछार की।इसके बाद भी प्रदर्शनकारी संजौली मस्जिद की तरफ बढ़ने लिए डटे हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अवैध निर्माण के संबंध में, हमने देखा है कि हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि निर्माण अनधिकृत है और इसे हटा दिया जाना चाहिए।
आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिंदू समाज के साथ खिलवाड़ करते हुए महिलाओं और हिंदू समाज पर लाठीचार्ज किया। हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए संजौली जा रहा था, लेकिन सुक्खू सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमें तितर-बितर कर दिया।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये जनभावना से जुड़ा मामला है।सरकार इसे गंभीरता से ले।सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए।

एक तरफ से पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी दूसरी तरफ से संजौली चौक पहुंचने के प्रयास में जुट गए,जिसे देखते हुए संजौली को घेरने के लिए पुलिस द्वारा यहां दूसरी तरफ से मोर्चा लगाया गया है। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती है। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल यहां की स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण है।

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...