नई दिल्ली: संसद में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा हो गया। भाजपा ने खड़गे से माफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, मैं उनके अभद्र भाषण की निंदा करता हूं।
What I said during Bharat Jodo Yatra in Rajasthan’s Alwar was outside the House. What I said was politically outside the House, not inside. There is no need to discuss that here. Secondly, I can still say that they had no role in the freedom struggle: LoP in RS Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/Rz9XGHUMGc
— ANI (@ANI) December 20, 2022
संसद के दोनो सदनों में माफी मांगने के नारे लगा रहे भाजपा सदस्यों के समर्थन में गोयल ने कहा, उन्हें सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें भाजपा से माफी मांगनी चाहिए, जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि इसलिए गांधी जी कांग्रेस को खत्म करना चाहते थे।
They are ‘maafi maangne waale log’…What role did you play?: LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/ZCDmBFk5Li
— ANI (@ANI) December 20, 2022
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि मैंने सदन के बाहर बोला है जो एक राजनीतिक भाषण है और मैं इसे दोहरा सकता हूं। स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है, जबकि भाजपा नेता ब्रिटिश सरकार से क्षमा मांगते थे।
Yesterday, LoP Mallikarjun Kharge gave an indecent speech in Alwar. The language used is unfortunate. I condemn the manner in which he used indecent language, said baseless things & attempted to present lies before nation. I demand apology from him: Leader of House in RS, P Goyal pic.twitter.com/KFbARWjID1
— ANI (@ANI) December 20, 2022
गौरतलब है कि राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा में सोमवार को हुई जनसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता खड़गे ने कहा कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या कोई कुर्बानी दी है?।
After independence, Mahatma Gandhi said that Congress should be disbanded. Kharge ji is living example of that & is showing the nation that what Gandhi ji said was true & he’s a national president who doesn’t know to speak. Unless he apologises,he has no right to be here: P Goyal pic.twitter.com/Fs5lU81lSy
— ANI (@ANI) December 20, 2022