बीरेंद्र कुमार झा
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है।शनिवार को प्रेस से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जातिगत जनगणना, एनडीए समेत कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि एडीए (NDA) में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाते रहिए, लेकिन अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है।
‘नीतीश कुमार हारी हुई बाजी लगा रहे’
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हारी हुई बाजी लगा रहे हैं।साथ ही बिहार में हो रही जातिगत जनगणना के मामले में कहा कि जातीय जनगणना का अकेले फायदा नीतीश कुमार को नहीं होगा। हमने भी जातीय जनगणना की आवाज उठाई थी। सभी पार्टियों ने यह तय किया था की जातिगत जनगणना हो। अतीक अहमद की हत्या पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। वहीं अपने कमरे से नीतीश की तस्वीर हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कोई कम्फ्यूजन ना हो इसलिए हटाया।
जाति के आधार पर मुख्यमंत्री का चुनाव सही नहीं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि अगला सीएम कोइरी ही होगा। इस पर उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर सीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाना सही नहीं.।
दिल्ली में अमित शाह से हुई थी मुलाकात
उपेंद्र कुशवाहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे।इस मुलाकात के बाद शुक्रवार (21 अप्रैल) को उपेंद्र कुशवाहा पटना पहुंचे। पटना में मीडिया से कुशवाहा ने कहा कि उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई है।जाहिर है कि मुलाकात हुई है तो कुछ बात हुई ही होगी। मीडिया के सवालों के जवाब में कुशवाहा ने खुद ही कह दिया कि आप लोग अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। क्या बात हुई इस बारे में मुझे जब जरूरत होगी तब मैं आप लोगों को खुद बुलाकर बताऊंगा।
‘2024 में नरेंद्र मोदी के लिए चैलेंज नहीं’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेंने शुक्रवार को ही मीडिया को बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी के सामने 2024 में कोई चैलेंज ही नहीं है। नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर कहा कि इसमें क्या नया था? मुलाकात के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उस वक्त नीतीश कुमार के साथ वही लोग थे जो बिहार में नीतीश कुमार के साथ होते हैं,