न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद में क्लीनिक में बंधक बनाकर डॉक्टर ने नर्स से रेप किया। पीड़ित नर्स की तबीयत बिगड़ गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले सीएचसी ठाकुरद्वारा में पीड़िता को भर्ती कराया गया, जहां से मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी की हालात ठीक नहीं है। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। बीपी हाई है, सीने में दर्द और घुटन हो रही है।
सीएमओ ने बताया कि पीड़िता को घबराहट के साथ ही पेट में दर्द है। पीड़िता को डॉक्टर के साथ ही काउंसलर को दिखाया गया। पीड़िता को एंग्जाइटी की भी समस्या है। फिलहाल पीड़िता डॉक्टर्स की निगरानी में है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता 10 महीने से अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी। 17 अगस्त को वह नाइट ड्यूटी पर थी। वह जब अस्पताल गई तो अस्पताल की नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद ने उसे दूसरी मंजिल पर डॉक्टर शाहनवाज के कमरे में भेज दिया। इसके बाद कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
डॉक्टर शाहनवाज ने नर्स के साथ रेप किया और धमकी दी। बड़ी मुश्किल से पीड़िता वहां से नीचे उतरी और सुबह घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर, वार्ड बॉय और एक अन्य नर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।