Homeदेशमहाराष्ट्र के बाद बिहार में फिर से चाचा भतीजा में खटपट ,मंत्री...

महाराष्ट्र के बाद बिहार में फिर से चाचा भतीजा में खटपट ,मंत्री पशुपति पारस ने  चिराग को दी चुनौती 

Published on


न्यूज़ डेस्क 

महाराष्ट्र में चाचा -भतीजे की लड़ाई अभी शांत भी नहीं हुई है कि बिहार के चाचा और मोदी सर्कार में मंत्री पशुपति पारस ने भतीजा चिराग पासवान को चुनौती दे दी है। चाचा पारस ने कहा है कि ”यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। अभी तो निमंत्रण दिया गया है, उसमें कितने लोग दिल दिमाग से खरे उतरेंगे। कितने लोग एनडीए गठबंधन में रह पाएंगे यह भविष्य बताएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास 5 सांसद हैं, उसका नेता मैं हूं। हाजीपुर के सांसद हम हैं। हाजीपुर हमारा है। हाजीपुर में मैं लडूंगा और दूसरा कौन होता है हाजीपुर में लड़ने वाला?”         
     दरअसल पशुपति पारस का यह बयान तब आया है जब बीजेपी ने 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है और इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया है। बीजेपी  लोजपा के दोनों धड़ों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटी है। लेकिन लोजपा के दोनों गुट एक होने को तैयार नहीं है। चिराग पासवान हाजीपुर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका तर्क है कि हाजीपुर सीट उनके पिता रामविलास पासवान की परंपरागत सीट रही है जबकि मौजूदा समय से इस सीट से अभी पशुपति पारस सांसद हैं। मोदी कैबिनेट में मंत्री और लोजपा के नेता पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा।
                इसके साथ ही पशुपति पारस ने कहा कि नित्यानंद राय भाजपा के सीट बंटवारे करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। हाजीपुर से जुड़े सवालों पर पशुपति पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं है। वह अभी सीट का फार्मूला तय करने में जुटा हुआ है। चिराग ने 2020 के बाद से कभी भी लालू और तेजस्वी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।
                 चिराग पासवान की कोशिश है कि उनके पिता की सीट रही हाजीपुर किसी भी तरह उनके पास आ जाए। इसके लिए वो लगातार यहां का दौरा करते रहे हैं। यही नहीं उन्होंने पिछले दिनों हाजीपुर में दो टूक ऐलान भी किया कि वह किसी भी हाल में इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे गठबंधन हो या नहीं हो। इसी बीच खबर ये आ रही कि हाजीपुर सीट से चिराग पासवान की मां रीना पासवान दावेदारी कर सकती हैं।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...